Hello Students. Are you Searching for NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh of Chapter 7? If yes then you are in the right place. Here we have provided you with the Question and Answers of Chapter 7: तोप. These solutions are written by expert teachers and are so accurate to rely on.
Chapter | 7. तोप |
Author | वीरेन डंगवाल |
Subject | Hindi |
Textbook | Sparsh-2, काव्य भाग |
Class | Tenth |
Category | NCERT Solutions for Class 10 |
The NCERT Solutions for Class 10 Hindi are a great resource for students who are preparing for their Class 10 exams. The solutions are designed by experts in the field, and they cover all the topics in the NCERT syllabus thoroughly. They also provide valuable tips and tricks that can help students score better marks in their examinations. The NCERT Solutions for Class 10 Hindi are available online, and they can be accessed from any location. Students can use these solutions to revise for their exams and get a better understanding of the Chapter 7: तोप.
NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 7
तोप
Q1) विरासत में मिली चीजों की बड़ी सँभाल क्यों होती है? स्पष्ट कीजिए।
Answer) विरासत में मिली चीज़ों की बड़ी सँभाल इसलिए होती है क्योंकि वे हमारे पूर्वजों व बीते समय की होती है। इनसे हमारा भावनात्मक संबंध होता है। इसलिए इन्हें अमूल्य माना जाता है। ये तात्कालिक परिस्थितियों की जानकारी के साथ दिशानिर्देश भी देती हैं। इसलिए इन्हें सँभाल कर रखा जाता है ताकि हमारे बच्चों के भविष्य-निर्माण का आधार मजबूत बन सके।
Q2) इस कविता से तोप के विषय में क्या जानकारी मिलती है?
Answer) इस कविता में तोप के विषय में जानकारी मिलती है कि यह अंग्रेज़ों के समय की तोप है। 1857 में उसका प्रयोग शक्तिशाली हथियार के रुप में किया गया था। अनगिनत शूरवीरों को मार गिराया गया था क्योंकि इसका प्रयोग अंग्रेज़ों द्वारा हुआ था। आखिरकार अब इस तोप को मुँह बन्द करना पड़ा। अब यह केवल खिलौना मात्र है। चिड़िया इस पर अपना घोंसला बना रही है, उसमें बच्चे खेल रहे हैं।
Q3) कंपनी बाग में रखी तोप क्या सीख देती है?
Answer) कंपनी बाग में रखी तोप यह शिक्षा देती है कि अत्याचारी शक्ति चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, पर उसका अंत अवश्य होता है। मानव विरोध के सामने उसे हार माननी पड़ती है।किस प्रकार अंग्रेज़ों ने अत्याचार किए पर अंत में भारत को छोड़ना ही पड़ा। यह तोप हमें बताती है कि कोई कितना शक्तिशाली क्यों न हो, एक-न-एक दिन उसे धराशायी होना ही पड़ता है। तोप की तरह चुप होना ही पड़ता है।
Q4) कविता में तोप को दो बार चमकाने की बात की गई है। ये दो अवसर कौन-से होंगे?
Answer) भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक चिह्न दो बड़े त्योहार 15 अगस्त और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है। इन दोनों अवसरों पर तोप को चमकाकर कंपनी बाग को सजाया जाता है। इससे शहीद वीरों की याद दिलाई जाती है।
Q5) निम्नलिखित का भाव स्पष्ट कीजिए –
(i). अब तो बहरहाल
छोटे लड़कों की घुड़सवारी से अगर यह फ़ारिग हो
तो उसके ऊपर बैठकर
चिड़ियाँ ही अकसर करती हैं गपशप।
(ii). वे बताती हैं कि दरअसल कितनी भी बड़ी हो तोप
एक दिन तो होना ही है उसका मुँह बंद।
(iii). उड़ा दिए थे मैंने।
अच्छे-अच्छे सूरमाओं के धज्जे
Answer i) इन पंक्तियों का आशय है कि अब यह तोप केवल खिलौना मात्र है। चिड़िया इस पर अपना घोंसला बना रही है, उसमें बच्चे खेलते हैं। यह तोप हमें बताती है कि कोई कितना शक्तिशाली क्यों न हो, एक-न-एक दिन उसे धराशायी होना ही पड़ता है।
Answer ii) पक्षी तोप के मुँह में घुस जाते हैं। इस तरह यह पता लगता है कि कोई भी कितनी भी अटारी क्यों न हो एक दिन वह समाप्त हो जाती है, हिंसा और निरंकुशता समाप्त होती ही है।
Answer ii) उनका भाव प्रस्तुत किया है कि तोप इतनी ताकतवर थी कि इसके सामने वीर से वीर भी नहीं टिक पाता था। अच्छे-अच्छे सूरमाओं की धज्जियाँ उड़ा दी थी।
That’s it. These were the solutions of NCERT Class 10 Hindi Sparsh Chapter 7 – तोप. Our team hopes that you have found these solutions helpful for you. If you have any doubt related to this chapter then feel free to comment your doubts below. Our team will try their best to help you with your doubts.